महासमुंद/ग्राम शिकारीपाली पुलिया के पास सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
महासमुंद/थाना तेन्दुकोना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिकारीपाली पुलिया के पास गुरुवार 28 अगस्त को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में भुरकोनी निवासी 28 वर्षीय धर्मेन्द्र ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।
मर्ग जांच में सामने आया कि मृतक धर्मेन्द्र ठाकुर सुबह करीब 11 बजे बिना नंबर के लाल रंग के ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर भुरकोनी से तेन्दुकोना की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मुख्य सड़क पर गड्ढे में ट्रैक्टर को उछालकर अचानक ब्रेक मारा। जिससे ट्रैक्टर के बायीं ओर बैठे धर्मेन्द्र नीचे गिर गए और ट्रैक्टर के बड़े पहिये के नीचे दब गए। हादसे में उन्हें पेट, गुप्तांग, जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर प्रधान आरक्षक गिरधर राम पटेल ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्यवाही की। परिजनों व गवाहों के कथन एवं घटनास्थल निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बागबाहरा भेजा गया।

प्रकरण में प्रथम दृष्टया ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आने पर पुलिस ने बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।