बागबाहरा में घर में घुसकर चोरी, पीड़ित को धक्का देकर फरार हुआ अज्ञात चोर
बागबाहरा। थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 फूलवारी पारा में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार फिरोज कुरैशी पिता स्व. महमूद कुरैशी (उम्र 54 वर्ष) अपने घर पर 06 अगस्त की रात खाना खाकर सो रहे थे। रात्रि करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया और बिजली बोर्ड में लगे चार्जर को निकालने का प्रयास कर रहा था।
चार्जर निकालते समय आवाज आने से फिरोज कुरैशी की नींद खुल गई। उन्हें जागा देख आरोपी भागने लगा। पीछा करने की कोशिश करने पर उसने फिरोज को धक्का दे दिया, जिससे वे जमीन पर गिर गए और आरोपी मौके से फरार हो गया।

कमरे में जाकर देखने पर पीड़ित ने पाया कि सिरहाने रखा सैमसंग कंपनी का की-पैड मोबाइल (कीमत 500 रुपये), टायटन कंपनी की घड़ी (कीमत 500 रुपये) एवं मोबाइल चार्जर (कीमत 100 रुपये) चोरी हो चुके थे। इस प्रकार कुल 1100 रुपये मूल्य का सामान अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी पीड़ित ने अपनी पड़ोसन पूर्णिमा उर्फ बुगली को दी। मामले में पुलिस ने धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।