राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह, सी. पी. राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, 12 सितम्बर 2025।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह में श्री सी. पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, संसद सदस्य, राज्यपाल, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
श्री राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पदभार संभालने के साथ ही वे राज्यसभा के सभापति का दायित्व भी निभाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
सी. पी. राधाकृष्णन को उनके लंबे राजनीतिक अनुभव, जनसेवा और संसदीय कार्यकुशलता के लिए जाना जाता है। उपराष्ट्रपति पद पर उनके कार्यकाल से संसद की कार्यवाही और भी सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को सिर्फ 300 वोट मिले। चुनाव में राधाकृष्णन को भारी मतों से जीत मिली। माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंगी भी हुई। इंडिया ब्लॉक के 10 से अधिक सांसदों ने सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया। इस पर सियासत भी खूब गरमाई।