छत्तीसगढ़: सनसनीखेज वारदात: परिवार के 4 सदस्यों की हत्या, लाशें बाड़ी में दफन
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों के शव घर के पीछे बाड़ी में गड्ढा खोदकर दफनाए मिले। घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव में बदबू फैलने लगी और पुलिस ने मिट्टी खोदकर लाशें बाहर निकालीं।
मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (40), पत्नी सहोद्रा (35), बेटा अरविंद (12) और बेटी शिवांशी (6) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में अनुमान है कि चारों की हत्या नींद में ही की गई, क्योंकि शवों पर प्रतिरोध के निशान नहीं पाए गए। घटनास्थल से कुल्हाड़ी, हंसिया और लोहे की रॉड बरामद की गई है, जिन पर खून के दाग भी मिले हैं।
पड़ोसी पर शक, चोरी की शिकायत से था विवाद
गांव वालों ने हत्या का शक पड़ोसी और उसके नाबालिग बेटे पर जताया है। आरोप है कि कुछ महीने पहले पड़ोसी के बेटे ने मृतक के घर से धान की चोरी की थी, जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने थाने में की थी। इसके अलावा संपत्ति विवाद और जमीन मुआवजे की राशि को लेकर भी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस की जांच जारी
घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच में जुटी है।
स्निफर डॉग घटनास्थल से सीधे मृतक के भतीजे के घर के सामने तक गया, जिससे शक और गहरा हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और सभी एंगल से जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
👉 यह घटना पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर रही है। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।