CG : महासमुन्द मे रील बनाने के चक्कर में बिलासपुर का युवक पहुंचा सलाखों के पीछे, भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने का वीडियो वायरल के बाद वन विभाग ने बिलासपुर से आरोपी को दबोचा
14 सितम्बर 2025// महासमुंद।
सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून अब कानून की गिरफ्त तक पहुंच रहा है। बागबहरा वन परिक्षेत्र के चण्डीमाता मंदिर के पास एक युवक ने वन्य प्राणी भालू को कोल्डड्रिंक पिलाकर वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर फैला, दो जिलों महासमुंद और बिलासपुर में हड़कंप मच गया। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस वायरल वीडियो को कांकेर जिले का बताया गया, लेकिन जांच में हकीकत सामने आ गई।
वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन अपराध क्रमांक 19929/20 दिनांक 12-09-2025 दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान करण धुरी पिता रमेश धुरी, निवासी ग्राम मूढ़ी, तखतपुर जिला बिलासपुर के रूप में हुई। युवक को हिरासत में लेकर महासमुंद वनमंडल की टीम पूछताछ कर रही है।
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 52 और 51 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर रील बनाने या वायरल होने की चाह में इस तरह की हरकतें करना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि वन्यजीवों की सुरक्षा और जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है।