बागबाहरा के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी, हजारों का सामान गायब रिपोर्ट दर्ज
महासमुंद /बागबाहरा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लैपटॉप, राउटर और नकदी समेत 30 हजार से अधिक का सामान चोरी कर लिया।
पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम सुखरीडबरी, वार्ड नं. 05 गणेशपारा, बागबाहरा का निवासी है और एसबीआई के बाजू में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। 12 सितम्बर को वह पितृ तर्पण के लिए बिहार गया था। उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी दुकान की देखरेख कर रही थी।

16 सितम्बर को उसकी पत्नी ने सुबह 10 बजे दुकान खोली और शाम 6 बजे बंद कर घर चली गई। रात लगभग 7 बजे पीड़ित घर लौटा। अगले दिन यानी 17 सितम्बर की सुबह करीब 10 बजे कर्मचारी खोमन लाल पटेल ने दुकान खोली तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा था।

जांच करने पर पता चला कि दुकान से Dell कंपनी का लैपटॉप (मॉडल 3511, सीरियल नंबर Gq73yr3) जिसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये है, नेट राउटर 2,500 रुपये का तथा गल्ले में रखे 3,000 रुपये नगद चोरी हो गए हैं। कुल मिलाकर 30,500 रुपये का नुकसान हुआ है।
सूचना मिलने पर दुकान संचालक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास तलाश की, लेकिन सामान बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद उसने थाना बागबाहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305(ए)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।