सरायपाली पुलिस की कार्रवाई : ग्राम दर्राभांठा अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सरायपाली। थाना सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल HF डिलक्स (क्रमांक CG 06 GP 1560) में ग्राम पलसापाली की ओर से सरायपाली की ओर अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में आरक्षक 394, 197 तथा गवाहों को साथ लेकर पुलिस दल रवाना हुआ। ग्राम दर्राभांठा मोड़ पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान कमलेश बेहरा पिता राजेन्द्र बेहरा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पलसापाली (केदुंवा), थाना सरायपाली जिला महासमुंद के रूप में हुई। आरोपी की मोटरसाइकिल के हैंडल से लटक रहे सफेद रंग के प्लास्टिक थैले की जांच करने पर उसमें एक 05 लीटर क्षमता की प्लास्टिक जरीकेन मिली, जिसमें करीबन 04 लीटर (4000 ML) देशी हाथ भट्टी महुआ शराब रखी हुई थी।

पुलिस ने मौके पर ही गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया और उक्त शराब को सीलबंद कर जप्त किया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50,000 रुपये बताई जा रही है, को भी जप्त किया गया। कुल मिलाकर पुलिस ने लगभग 50,800 रुपये का माल जब्त किया।
आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाए जाने पर उसे 18 सितंबर 2025 की रात 00:35 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। चूंकि मामला जमानतीय था, इसलिए सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की रोकथाम हेतु इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।