बसना अग्रवाल में अब रोज उपलब्ध रहेंगे नेत्र रोग विशेषज्ञ अत्यंत कम दरों पर सुरक्षित व सफल ऑपरेशन
बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम परिवार की ओर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश अग्रवाल का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। डॉ. अग्रवाल अत्यंत सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी हैं। वे ऑक्यूलोप्लास्टी एवं मोतियाबिंद फेको सर्जन हैं तथा सत्कुज नेत्रालय चित्रकूट से प्रशिक्षित हैं। 7 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉ. अग्रवाल अब बसना के मरीजों को प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे।
समय – सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मरीज परामर्श ले सकेंगे।
उपलब्ध इलाज –
मोतियाबिंद
कम दिखाई देना
कांचबिंद
ग्लूकोमा
आंखों में रुकावट
बार-बार संक्रमण
लगातार बदलने वाली चश्मे की संख्या
झुकी पलकें
अंदर मुड़ी या बाहर निकली पलकें
आंखों से आंसू आना
आंखों में खुजली, जलन व लालीपन
ऑपरेशन सुविधा –
मोतियाबिंद एवं अन्य जटिल नेत्र रोगों के ऑपरेशन नवीनतम तकनीक से किए जाएंगे। रोगियों को चिन्हांकित कर ऑपरेशन की तिथि बताई जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि लेजर मशीन एवं फेको मशीन के माध्यम से अत्यंत कम दरों पर सुरक्षित व सफल ऑपरेशन उपलब्ध कराया जाएगा।
नेत्र रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। अब बसना व आसपास क्षेत्र के लोगों को बेहतर नेत्र चिकित्सा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
📍 स्थान – अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क – 93036-23130, 91312-76288, 77730-86100