महासमुन्द : 38 टीम 109 स्थानों पर दबिश ऑपरेशन “निश्चय” : महासमुंद पुलिस की निर्णायक कार्रवाई, 51 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद, 19 सितम्बर 2025।
जिला पुलिस महासमुंद ने पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देशानुसार ऑपरेशन “NISCHAY” के तहत शुक्रवार को सघन अभियान चलाया। इस दौरान 38 टीम गठित कर 109 स्थानों पर दबिश दी गई और कुल 51 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
“N.I.S.C.H.A.Y – Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society” का अर्थ है – नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच व दंडात्मक कार्यवाही, अपराधों पर रोकथाम और युवाओं व समाज को सुरक्षित भविष्य देना। इसी संकल्प के तहत छोटे पैडलर्स, अवैध शराब व मादक पदार्थ गांजा, नशीली दवाओं की बिक्री एवं निर्माण तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की गई।

🔹 NDPS एक्ट

NDPS एक्ट के तहत 11 प्रकरणों में 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 25.650 किलोग्राम अवैध गांजा और 24 नग ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किए।
🔹 आबकारी एक्ट
आबकारी एक्ट के तहत 28 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 28 व्यक्तियों से 280 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
🔹 अन्य कार्यवाही
अभियान के दौरान 11 संदेही व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 10 गिरफ्तारी वारंट और 10 स्थायी वारंट तामिल किए गए। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने-पिलाने के 4 प्रकरण दर्ज किए गए।
इस प्रकार, आज की कार्यवाही में कुल 51 आरोपी पकड़े गए, बड़ी मात्रा में गांजा, नशीली दवाएँ और अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा