CG बसना: एक कुत्ता को लेकर गांव में गाली-गलौच, मारपीट जान से मारने की धमकी घटना के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
महासमुंद। थाना बसना के अंतर्गत चौकी भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम मुनगाडीह में कुत्ता बांधने को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी तक जा पहुँचा। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
पहला पक्ष : सहनमोति यादव की रिपोर्ट

प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, ग्राम मुनगाडीह निवासी सहनमोति यादव (35 वर्ष) ने चौकी भंवरपुर में लिखित आवेदन देकर बताया कि दिनांक 17 सितम्बर 2025 की रात लगभग 7:30 बजे वह अपने घर के पास मौजूद थी। इस दौरान गांव के नरेश लहरे और सीताराम लहरे कुत्ता बांधने की बात पर उससे विवाद करने लगे। सहनमोति के अनुसार, दोनों ने उसे गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसके गाल पर हाथ से मारपीट भी की।

घटना को उसके परिजन बेगम यादव और राजेश यादव ने प्रत्यक्ष देखा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 0/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
दूसरा पक्ष : नरेश लहरे की रिपोर्ट
इसी घटना पर नरेश कुमार लहरे (28 वर्ष) ने भी चौकी भंवरपुर में अपनी शिकायत दी। नरेश का कहना है कि वह मजदूरी कर गांव लौट रहा था। उपरा पारा गली में कुत्ता बांधने की बात कहने पर गांव के बेगम यादव, राजेश यादव और समारू यादव ने उसे घेर लिया और गाली-गलौच करने लगे।
नरेश के अनुसार, आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से हमला किया। इतना ही नहीं, बेगम यादव ने ईंट के टुकड़े से सिर पर वार किया, जिससे उसे खून निकलने तक की गंभीर चोट आई और मुंह में भी घाव हो गया। इस घटना के गवाह के रूप में गांव की इन्दु लहरे और शोकबाई लहरे मौजूद थीं। नरेश ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्यवाही
दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस चौकी भंवरपुर ने अपराध दर्ज कर मामले को थाना बसना भेजा, जहाँ असल नंबरी अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोप गंभीर हैं, इसलिए गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।