बसना : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में 28 सितम्बर को हृदय रोग परामर्श शिविर
भंवरपुर/सरायपाली। क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर की ओर से हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन 28 सितम्बर 2025, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीश्याम हॉस्पिटल, भंवरपुर, सरायपाली रोड में किया जा रहा है।
इस विशेष शिविर में रायपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश विद्यानंदसानी (MD, DM – Interventional Cardiologist) अपनी सेवाएँ देंगे।
परामर्श हेतु मुख्य लक्षण
शिविर में उन मरीजों को विशेष रूप से परामर्श दिया जाएगा जिन्हें –
सीने में दर्द, भारीपन, घुटन, दबाव।
घबराहट, बेचैनी, सांस फूलना।
चलने-फिरने या कार्य करने पर असामान्य थकान।
अनियमित धड़कन, चक्कर आना, बेहोशी।
शरीर का नीला पड़ना या अन्य हृदय रोग संबंधी समस्याएँ हों।
उपलब्ध उपचार
शिविर में मरीजों को एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, इकोकार्डियोग्राफी, पेसमेकर, आईसीडी, डिवाइस क्लोजर, एब्लेशन आदि उन्नत सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।
शिविर आयोजक श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल (न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर) ने बताया कि क्षेत्र के मरीजों को राजधानी जाने की आवश्यकता न पड़े, इसके लिए यह विशेष पहल की गई है।
अधिक जानकारी और पंजीयन के लिए संपर्क नंबर 7987338783, 7772056711 जारी किए गए हैं।