बागबाहरा सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, तेज़ रफ्तार बल्कर ट्रक ने मारी टक्कर
बागबाहरा (जिला महासमुंद), 19 सितम्बर 2025। थाना बागबाहरा क्षेत्र अंतर्गत विश्वा फैमिली ढाबा के पास शुक्रवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में वार्ड नंबर 01 बागबाहरा निवासी 80 वर्षीय शिवलाल मिर्धा पिता श्यामसुंदर मिर्धा की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक शिवलाल मिर्धा रोज़ की तरह सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान खरियार रोड की ओर से आ रहे तेज़ रफ्तार बल्कर ट्रक (क्रमांक CG 07 CL 8455) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी।

पुलिस वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और घायल शिवलाल मिर्धा को तत्काल उपचार हेतु बागबाहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बल्कर ट्रक चालक लापरवाहीपूर्वक एवं तेज़ी से वाहन चला रहा था, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और बल्कर ट्रक को जब्त कर लिया। चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज़ रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण और नियमित निगरानी की मांग की है।
वहीं, मृतक के परिजनों और आस-पड़ोस में शोक का माहौल है। वृद्ध शिवलाल मिर्धा समाजसेवी स्वभाव के व्यक्ति थे और मोहल्ले में सबके साथ अच्छे संबंध रखते थे।