बुंदेली चौकी की कार्यवाही, 6लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
संवाददाता मोनेन्द्र कुमार ब्यवहार की रिपोर्ट :-
बुंदेली चौकी में एक बार फिर महुआ शराब का बड़ा डीलर पुलिस के हत्थे चढ़ा है बुंदेली के नया तालाब के मैदान में राम नगर निवासी, आयूब पाल पिता बद्दू पाल, उम्र 35 वर्ष एक सफेद जरकिन में 6लीटर महुआ शराब लेकर नया तालाब में
बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में बैठा था मुखबिर की सूचना पर गवाहों के साथ प्रधान आरक्षक 396 महेंद्र ठाकुर , आरक्षक 539 हीरालाल दुरू आरक्षक 309 हुयराज कुरे महिला

आरक्षक 660 नीरा यादव के साथ रेड कार्यवाही कर आरोपी आयूब पाल को कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब कीमत 1200 रुपए जब्त कर माननीय न्यायालय पिथोरा में पेशकर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत 14 दिन की यूजीडीशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है , यह जानकारी चौकी प्रभारी मानसिंह राजपुत ने दी है ,
