छत्तीसगढ़ जिला धमतरी के रूद्र प्रताप राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, ग्राम मेघा का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन
ग्राम मेघा, जिला धमतरी के होनहार युवा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेघा के पूर्व छात्र रूद्र प्रताप चौरे (पिता श्री खेमूराम चौरे) को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं अनुशासन के लिए वर्ष 2016 में भारत स्काउट-गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया था। दिनांक 31 अगस्त 2025 को उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।
यह उपलब्धि केवल विद्यालय और ग्राम मेघा ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गौरव और अभिमान का विषय है।
*विद्यालय परिवार एवं जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई*
इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं ग्राम पंचायत द्वारा भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र साहू, ग्राम सरपंच श्रीमती मनीषा गजेंद्र ध्रुव, जनपद सदस्य श्रीमती यमुना केवल साहू, सहित गणमान्य नागरिक राजेश साहू, संध्या साहू, प्रेमलता सोनी, पुरुषोत्तम पटेल, संतोष साहू आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय की ओर से प्राचार्य श्री एस.के. साहू, संकुल समन्वयक हलधर साहू, जिले की डी.ओ.सी. हीना, स्काउट मास्टर अमित कंवर तथा शिक्षकगण – भावना चावड़ा, दीपेश कोसरीया, प्रीतम लाल साहू, किरण साहू, टूकेश्वरी साहू, एन.के.साहू, अवध राम साहू, नंद कुमार गौतम, दिलीप कुमार साहू, कीर्ति लता साहू ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।*गौरवशाली उपलब्धियां*
रूद्र प्रताप प्रारंभ से ही अनुशासनप्रिय, ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। उन्हें पूर्व में वर्ष 2014 में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही, विद्यालय में उन्हें “बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर” अवार्ड भी प्राप्त हुआ। उनकी कठिन मेहनत, लगन और सेवाभाव ने आज उन्हें राष्ट्रीय स्तर का गौरव दिलाया है।
*प्रेरणा का स्रोत*
रूद्र प्रताप ने सिद्ध किया है कि संकल्प, परिश्रम और अनुशासन के बल पर ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उनका कहना है –
“यदि हम ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती।”