महासमुंद/बसना ग्राम पैता में महिला से गाली-गलौज और मारपीट, आरोपी पर अपराध दर्ज
महासमुंद/बसना थाना बसना अंतर्गत चौकी भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम पैता में नवरात्रि पर्व के डांस कार्यक्रम से घर लौट रही महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार रात्रि लगभग 11:30 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पैता निवासी श्रीमती सूलोचना चौधरी (58 वर्ष) कार्यक्रम देखकर अकेली घर लौट रही थीं। इसी दौरान गांव का युवक योगेश सिदार (20 वर्ष) शराब के नशे में पहुंचा और महिला को गालियां देते हुए सिर और माथे पर हाथ-मुक्का से हमला कर दिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला ने बताया कि घटना को गांव के ही महेन्द्र चौधरी और मुन्ना चौधरी ने देखा और बीच-बचाव किया। शिकायत में उन्होंने कहा कि आरोपी अक्सर बीड़ी पीने से रोकने पर विवाद करता है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 0/2025 धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।