महासमुंद (छत्तीसगढ़)।
जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरपाली की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी महापात्र ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन सौंपकर कटंगी नदी पर पुल निर्माण की मांग की। सरपंच ने कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और कटंगी नदी पर पुल न होने से उनकी परेशानियां कई गुना बढ़ जाती हैं।
ग्रामीणों की रोजमर्रा की समस्या ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सोनपुरी के लोग अपनी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए मुख्य मार्ग से होते हुए डुमरपाली बाजार पहुंचते हैं। लेकिन इस मार्ग में कटंगी नदी पड़ती है, जिसे पार करना ग्रामीणों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। बरसात के दिनों में नदी में पानी बढ़ने से लोग घंटों फंसे रहते हैं या फिर जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हो जाते हैं।
एंबुलेंस और शिक्षा पर असर ग्रामीणों का कहना है कि पुल न होने से आपातकालीन सेवाएं गांव तक नहीं पहुंच पातीं। यदि कोई बीमार पड़ जाए तो एंबुलेंस नदी पार नहीं कर पाती और मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं मिल पाता। कई बार जान भी चली जाती है। इसके अलावा स्कूली बच्चों को रोज पढ़ाई के लिए इस मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश में रास्ता बंद हो जाने से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते और उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है।
डिजिटल कनेक्ट और विकास से दूर गांव के लोगों ने यह भी बताया कि पुल न होने के कारण गांव विकास की मुख्यधारा से भी कटा हुआ है। इंटरनेट और अन्य डिजिटल सेवाएं सुचारू रूप से नहीं पहुंच पातीं। गांव के युवा रोजगार और पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं।
स्वतंत्रता के दशकों बाद भी अधूरी मांग
ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि स्वतंत्रता के पांच दशक बाद भी इस मार्ग पर कोई स्थायी पुल नहीं बना। हर साल बरसात में यही समस्या दोहराई जाती है, लेकिन समाधान अब तक नहीं हुआ है। इससे कई गांव प्रभावित होते हैं और महीनों तक आवागमन बाधित रहता है।
पुल निर्माण की मांग तेज
डुमरपाली पंचायत की सरपंच लक्ष्मी महापात्र ने ज्ञापन में स्पष्ट लिखा है कि कटंगी नदी पर पुल निर्माण ग्रामीणों की जीवनरेखा है। यदि पुल बन जाए तो न केवल सोनपुरी बल्कि आसपास के कई गांव सीधे बाजार, स्वास्थ्य सेवा, स्कूल और डिजिटल कनेक्ट से जुड़ जाएंगे। इससे बच्चों की पढ़ाई, मरीजों की जान और ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी।
विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन
इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सरपंच ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि शीघ्र कार्यवाही की जाए और कटंगी नदी पर स्थायी पुल का निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों को भरोसा है कि उनकी यह मांग अब अनसुनी नहीं होगी और लंबे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान मिलेगा।
ग्रामीणों की अपेक्षा है कि जल्द ही सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि सरायपाली क्षेत्र का यह पिछड़ा गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।



