CG: बसना क्षेत्र एक गांव पहुंचा अजगर, ग्रामीणों में दहशत वन विभाग ने किया रेस्क्यू, रेंजर ने कहा उफान के कारण जीव जंतु
बसना (महासमुंद)।
बसना थाना क्षेत्र के बड़े टेमरी गांव में आज मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब गांव की एक एक घर में अचानक एक विशालकाय अजगर निकल आया। रात करीब 8:21 बजे हुई इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबक गए।
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग पर सवाल ग्रामीणों ने बताया कि अजगर के दिखने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। हालांकि, फोन करने के बावजूद रेंज ऑफिस के मुख्य अफसर ने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग का हेल्पलाइन और अफसरों का फोन हमेशा अलर्ट मोड पर रहना चाहिए, ताकि ऐसे खतरनाक हालात में तत्काल मदद मिल सके।
जनपद पंचायत सभापति की सक्रियता गांव वालों ने इस स्थिति की जानकारी जनपद पंचायत सभापति जन्म जय साव को दी। उनकी पहल पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए अजगर को काबू में किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ने की तैयारी की। वन सभापति की सक्रियता और संवेदनशीलता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बरसात और वन्य जीवों की चुनौती
बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से इलाके में भारी बारिश हो रही है। कटंगी और आसपास के नदी-नाले उफान पर हैं। बरसात के मौसम में पानी का बहाव बढ़ने से अक्सर जंगली जीव बहकर गांवों की ओर पहुंच जाते हैं। शिकार की तलाश में वे आबादी क्षेत्रों में दाखिल हो जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि हर साल बारिश में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। कभी सांप, कभी अजगर तो कभी अन्य जंगली जानवर खेतों या घरों के आसपास दिख जाते हैं। कई बार मवेशियों तक को ये वन्य जीव अपना शिकार बना लेते हैं। किसान बताते हैं कि रात में खेतों की रखवाली करना जोखिम भरा हो जाता है। वहीं बच्चों को अकेले बाहर भेजने में भी डर लगता है।
ग्रामीणों की चिंता
ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ अजगर की घटना नहीं है, बल्कि हर बरसात के साथ उनकी जान पर मंडराने वाले खतरे की एक झलक है। खेतों में काम करते समय अचानक सांप या अन्य जीवों का सामना होना आम बात है। बच्चे स्कूल जाने के रास्ते में असुरक्षित महसूस करते हैं और महिलाओं को जंगल-पहाड़ी इलाके में जलाऊ लकड़ी लाने तक में खतरा रहता है।
रेंजर की सफाई और अपील
बसना रेंज के रेंजर सुखराम निराला ने बताया कि मौसम परिवर्तन और बाढ़ जैसी स्थितियों में जंगली जीवों का गांव की ओर आना सामान्य है। उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसी घटनाएं लोगों में भय पैदा करती हैं, लेकिन वन विभाग लगातार निगरानी रख रहा है। निराला ने ग्रामीणों से अपील की कि घबराएं नहीं और ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
विशेषज्ञों की राय
वन्य जीव विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के मौसम में सांप और अजगर जैसे जीव अक्सर पानी से बचने या भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्रों में चले आते हैं। यह उनके प्राकृतिक व्यवहार का हिस्सा है। हालांकि, मानव बस्तियों के पास उनका पहुंचना खतरनाक हो सकता है। ऐसे हालात में जागरूकता और तत्पर रेस्क्यू ऑपरेशन ही समाधान है।



