महासमुंद/बागबाहरा ग्राम सोनदादर के क्रिकेट मैदान में मारपीट: लोहे की रॉड से हमला, युवक घायल
महासमुंद/बागबाहरा।ग्राम सोनदादर थाना बागबाहरा क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 6 बजे क्रिकेट मैदान में एक युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक गांव का रहने वाला है, जिसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्तों लक्ष्मीनारायण बंजारे और महेन्द्र साहू के साथ क्रिकेट मैदान में मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। तभी गांव के रोहित बांधे और पुष्पक बांधे वहां पहुंचे। आरोप है कि पुष्पक ने हाथ में रखी लोहे की रॉड से अचानक उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।
इसके बाद रोहित बांधे ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और पुष्पक बांधे लगातार लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित को सिर, पीठ, कंधे, छाती और पैर में चोटें आई हैं।
घटना को पीड़ित के साथ मौजूद लक्ष्मीनारायण बंजारे और महेन्द्र साहू ने देखा और बीच-बचाव किया। पीड़ित ने पुलिस से लिखित रिपोर्ट देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत जांच शुरू कर दी है।