बसना: ग्राम पिरदा घरेलू विवाद में पति ने पत्नी व बच्चों से की मारपीट, थाना में रिपोर्ट दर्ज
बसना (महासमुंद)। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर गाली-गलौच, धमकी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह 29 सितंबर की शाम करीब 7 बजे अपने घर में पति और बच्चों के साथ थी। इस दौरान उसने अपने पति गुलाब नबी खान से बच्चों की स्कूल फीस जमा करने और राशन लाने की बात कही। इसी बात पर नाराज़ होकर आरोपी पति ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और गुस्से में बेटे साहिल खान को स्टील गिलास से मार दिया, जिससे उसके सिर पर चोट आ गई।
जब पत्नी ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ भी हाथ-मुक्के से मारपीट की और पास रखी प्लास्टिक की कुर्सी फेंककर मारी, जिससे उसके हाथ, पीठ और पैर पर चोट आई। इस दौरान पुत्री सबा परवीन ने बीच-बचाव किया। घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने माता-पिता को दी और अगले दिन 30 सितंबर को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।