बीजेपी छत्तीसगढ़ के फेसबुक पेज पर गांधी जयंती पोस्ट पर,लाल बहादुर शास्त्री, और “नाथूराम गोडसे को लेकर क्या टिप्पणियां कीं जा रही है पढ़े पुरी खबर
रायपुर।
महात्मा गांधी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छत्तीसगढ़ ने अपने फेसबुक पेज पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट साझा किया। पोस्ट में लिखा गया – “महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन…”। लेकिन इस श्रद्धांजलि पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने विवादित प्रतिक्रियाएं दीं, है
कई यूजर्स ने गांधी जी के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि से हटाने तक की मांग की। कुछ लोगों ने गांधी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखीं और सीधे तौर पर नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हुए “नाथूराम गोडसे जिंदाबाद” और “गोडसे अमर रहे” जैसी टिप्पणियां कीं। वहीं, कुछ लोगों ने गांधी जी पर देश के विभाजन का आरोप लगाते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।
सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी श्रृंखला तेजी से वायरल हो रही है। कई लोग इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रपिता की गरिमा पर हमला बता रहे हैं। दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने गांधी जी को “महात्मा” और “सत्य-अहिंसा का पुजारी” बताते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी दी।
दिलचस्प बात यह रही कि उसी पोस्ट पर कई लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री जयंती की बधाइयां भी दीं और उन्हें भारत रत्न, सच्चा किसान-नेता करार दिया।
यह मामला अब बहस का विषय बन गया है कि सोशल मीडिया पर नेताओं और राष्ट्रपिता जैसी विभूतियों को लेकर आखिर कितनी स्वतंत्रता दी जानी चाहिए और मर्यादा की सीमा कहां तय होगी।