बागबाहरा के बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार हेरियर कार चालक पर अपराध दर्ज
महासमुंद/थाना बागबाहरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना में लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गैतराम यादव (75 वर्ष), निवासी एफसीआई गोदाम के सामने मेन रोड, बागबाहरा अपने घर के सामने पैदल चल रहे थे। इस दौरान काले रंग की टाटा हेरियर कार क्रमांक OD 26 G 6777 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल गैतराम को परिजन पहले शासकीय अस्पताल बागबाहरा और फिर डॉक्टर के परामर्श पर रायपुर स्थित डी.के.एस. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान 22 सितंबर 2025 को उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक की पुत्री कविता यादव (43 वर्ष) ने पुलिस को बयान दिया। उन्होंने बताया कि कार चालक की लापरवाही से उनके पिता की जान गई। शव का पंचनामा प्रधान आरक्षक हरिशंकर नंदे द्वारा कराकर पोस्टमार्टम मेकाहारा अस्पताल रायपुर से कराया गया है, हालांकि पीएम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।
मामले की प्रारंभिक जांच थाना गोलबाजार, रायपुर द्वारा मर्ग क्रमांक 0/814/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत की गई थी। बाद में जांच में यह स्पष्ट होने पर कि घटना स्थल बागबाहरा थाना क्षेत्र का है, प्रकरण को थाना बागबाहरा में असल मर्ग क्रमांक 86/2025 में दर्ज कर लिया गया।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।