महासमुंद/बसना सड़क हादसे में पिता घायल बेटे ने दर्ज करवाई रिपोर्ट, घरेलू विवाद में महिला पर हमला रिपोर्ट दर्ज– बसना व भंवरपुर क्षेत्र की दो बड़ी घटनाएंपहला मामला सड़क हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल, बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट महासमुंद/बसना।ग्राम बोईरडीह निवासी आकाश प्रधान ने थाना पहुंचकर अपने पिता हेमराज प्रधान के सड़क हादसे में घायल होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार 07 अगस्त 2025 की रात करीब 8.20 बजे हेमराज प्रधान अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (क्रमांक CG06GD2204) से जगदीशपुर से लौट रहे थे। तभी सावित्री राइस मील के पास ट्रक (क्रमांक CG06GZ9688) को चालक ने लापरवाहीपूर्वक बिना इंडिकेटर दिये खड़ा कर दिया था। इसी बीच सामने से आ रही चार पहिया वाहन की तेज रोशनी की वजह से मोटरसाइकिल चालक ट्रक से टकरा गया।
हादसे में हेमराज प्रधान को सिर व पैर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले अग्रवाल अस्पताल बसना ले जाया गया, जहां से रायपुर के वी. वाय. अस्पताल और बाद में एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे इलाज के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। घटना को आकाश प्रधान, कुबेर प्रधान और कुशाग्र प्रधान ने देखा। प्रकरण में पुलिस ने 122-MOT, 177-MOT, 125(ए)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
दूसरा मामला 👉भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम कलमीदादर में घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिला पर डंडे से हमला महासमुंद/भंवरपुर।चौकी भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम कलमीदादर में पारिवारिक विवाद मारपीट में बदल गया। 75 वर्षीय गहकमोति सागर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 अक्टूबर 2025 को शाम 4.30 बजे उनके देवर शौकीलाल सागर ने गाली-गलौज कर उन पर हमला कर दिया।
महिला के अनुसार सुबह झाड़ी काटने के दौरान भी उनका विवाद हुआ था। शाम को जब वह घर के आंगन में थीं, तभी देवर वहां पहुंचा और गाली देते हुए हाथ में रखे बांस के डंडे से उनके बाएं पैर में मारकर चोट पहुंचाई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की गवाह उनकी बहू गुलाबी सागर बताई गई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत मामला कायम कर लिया है।