सरायपाली से नृप निधि पांडे की खबर / विकासखण्ड सरायपाली के सभी विद्यालयों का ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान’ के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनाँक 08/10/2025 को संकुल केन्द्र कलेण्डा (सिं.) के सभी विद्यालयों के साथ-साथ शासकीय प्राथमिक शाला जोगीदादर का भी सामाजिक अंकेक्षण किया गया।
उक्त विद्यालय के लिए मुख्य अंकेक्षक श्री हेमसागर चौहान, व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल कलेण्डा तथा पवन बरिहा एवं जयलाल पाण्डे नियुक्त थे ।
अंकेक्षकों ने विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधनों, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन एवं बच्चों के बौद्धिक दक्षता की जाँच की ।
उपस्थित अतिथियों एवं मुख्य अंकेक्षक श्री चौहान सर ने बच्चों की उपलब्धि जांचने हेतु कई प्रश्न किए जिसका बच्चों ने सहज एवं पूरे आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। बच्चों से पुस्तक वाचन भी कराया गया । कक्षा चौथी एवं पाँचवी के बच्चों के द्वारा अँग्रेजी की पुस्तक पठन कौशल की सभी ने प्रसंशा की ।
इस अवसर पर गाँव के गणमान्य नागरिक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य नरेश बरिहा, राजू बरिहा, विजय बरिहा, जोगेश्वर साहू, नारायण बरिहा, श्रीमती जमुना पटेल,रेणुका बरिहा, कैमत यादव आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधान पाठक विजय कुमार भवसागर एवं सहायक शिक्षक केशव प्रसाद साहू ने उपस्थित अतिथियों एवं अंकेक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षकों द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया ।