तेज रफ्तार बाइक ने दो पैदल राहगीरों को मारी ठोकर, एक गंभीर — सरायपाली के ग्राम बिछिया में हादसा
महासमुंद। थाना सरायपाली क्षेत्र के ग्राम बिछिया में सोमवार रात अत्रिमुनि मेले से लौट रहे दो ग्रामीणों को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि महिला के पैर में गहरी चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार, कलीराम यादव और कुवंरमति यादव, निवासी ग्राम बिछिया कलीडीपा, 6 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे अत्रिमुनि कार्यक्रम से पैदल लौट रहे थे। इस दौरान सागरपाली की ओर से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक CG 22 AG 6632 के चालक ने तेजी और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों को पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में कलीराम यादव के सिर में चोट लगकर रक्तस्राव हुआ, जबकि कुवंरमति यादव के दाहिने पैर की एड़ी में फ्रैक्चर जैसी चोट आई।
घटना को मौके पर मौजूद जानकी यादव और पुष्पा यादव ने अपनी आंखों से देखा। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल प्राइवेट वाहन से शासकीय अस्पताल सरायपाली पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस ने मामले में धारा 184-LKS, 125(a)-BNS और 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।