बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी की पहल— दीपावली पर मिट्टी के दीयों को बढ़ावा, साथ ही कोषालय के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
बलौदाबाजार मिट्टी के दीये बेचने बाजार आने वाले ग्रामीणों से कर न वसूलने के निर्देश,कलेक्टर दीपक सोनी ने जारी किया आदेश: दीपवली पर्व पर मिट्टी के दीये एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने पहल किया है। उन्होंने मिट्टी के दीये विक्रय किये जाने हेतु बाजार आने वाले इन ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं नगरपालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी प्रकार का कर की वसूली न करने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है।मिट्टी के दीये विक्रय किये जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए। नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी प्रकार का कर की वसूली न किया जाए । साथ ही जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु आमजनों की दीये के उपयोग के साथ-साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के भूतल पर स्थित कोषालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया: इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे गए विभिन्न मूल्यों के ज्यूडिशियल एवं नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर, टिकट, फार्म का अवलोकन कर पंजियों में की गई प्रविष्टि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी से स्ट्रांग रूम में उपलब्ध विभिन्न मूल्यों के न्यायिक एवं गैर न्यायायिक स्टाम्प पेपर तथा रसीदों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम का एक अतिरिक्त क़क्ष निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी सौम्या शर्मा सहित कोषालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।