कोमाखान/ भिलाईदादर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान रायपुर में मौत अपराध दर्ज
कोमाखान/महासमुंद। थाना कोमाखान क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्राम चारभांठा निवासी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने मर्ग जांच पूरी कर प्रकरण को अपराध में परिवर्तित कर लिया है।
थाना कोमाखान में पदस्थ प्रआर ने बताया कि थाना क्षेत्र के मर्ग क्रमांक 24/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मृतक टिकेलाल धृतलहरे पिता पुनीत धृतलहरे उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम चारभांठा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद की जांच की गई।मर्ग जांच के दौरान मृतक के पुत्र ओमप्रकाश धृतलहरे सहित अन्य गवाहों के कथन लिए गए। गवाहों ने बताया कि टिकेलाल धृतलहरे अपने निजी काम से कोमाखान गए हुए थे और शाम को घर लौटते समय भिलाईदादर मोड़ के पास अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GL 9377 को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए अनियंत्रित होकर गिर गए। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर अंदरूनी चोट आई थी।
घायल को तत्काल अग्रवाल अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दिनांक 14 जून 2024 को सुबह 9:40 बजे उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना अग्रवाल अस्पताल की ओर से थाना सरस्वती नगर रायपुर को दी गई, जहां मर्ग क्रमांक 00/28/2024 धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मर्ग कायम किया गया और शव पंचनामा कार्रवाई की गई।बाद में उक्त मर्ग डायरी को थाना कोमाखान लाकर मूल मर्ग क्रमांक 24/2025 के रूप में दर्ज किया गया। जांच उपरांत यह पाया गया कि मृतक स्वयं अपनी मोटरसाइकिल को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस आधार पर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इस घटना की सूचना संबंधित एसडीएम महोदय को भी दी गई है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।