महासमुंद में प्रगतिशील सतनामी समाज का प्रदर्शन, एट्रोसिटी एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया थाना घेराव, कर रहे प्रदर्शन
संवाददाता मोनेन्द्र कुमार व्यवहार की रिपोर्ट: महासमुंद में प्रगतिशील सतनामी समाज के नेतृत्व में आज अजाक थाना महासमुंद का घेराव किया गया। समाज के लोगों ने थाना परिसर में धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। मामला मिडिल स्कूल नरतोरा की शिक्षिका पंच कुमारी योगी के साथ जातिगत अपमान का है। समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि, आरोपी शिक्षक द्वारिका प्रसाद चंद्राकर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और शिक्षा विभाग द्वारा निलंबित नहीं किया जा रहा है। मामले में पटेवा पुलिस अपराध क्रमांक 141/25, एसटीएससी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ) के तहत कार्रवाई कर रही है। लेकिन सबूतों के अभाव में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे समाज के लोग नाराज है।
समाज के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। तहसीलदार, डीएसपी और टीआई सहित कई अधिकारी समाज के प्रतिनिधि मंडल को समझाइश देने में लगे हुए हैं। लेकिन समाज के लोग आरोपी की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर थाना परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शन में समाज के जिला अध्यक्ष विजय बंजारे, महेंद्र कोसरिया, प्रदेश सह सचिव दिनेश बंजारे, ब्लाक अध्यक्ष महासमुंद चित्रकुमार भारती, हीरा जोगी, चुम्मन कुर्रे, तेजराम चौलिक, त्रिभुवन महिलांग सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।