एक दतैल हाथी वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर रेंज से निकल कर वन मंडल महासमुंद जिला में प्रवेश किया है, वन विभाग ने ग्रामिणो को किया अलर्ट
संवाददाता मोनेन्द्र कुमार व्यवहार की रिपोर्ट :-
महासमुंद। आज दिनांक 10 अक्टूबर शुक्रवार को एक दतैल हाथी वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर रेंज से निकलकर वन मंडल महासमुंद जिला में प्रवेश किया है जो की ग्राम जिवतरा और धनसुली के बीच नहर नाली को पार कर कक्ष क्रमांक 79 से होते हुए ग्राम बकमा कोना केशवा की ओर बढ़ रहा है वन विभाग ने हाई अलर्ट किया है कि ग्राम जिवतरा धनसुली कोना बकमा खट्टी केशवा बोरियाझर के आसपास के ग्रामीण सतर्क रहें संभवत है कि आज रात्रि में महासमुंद से बागबाहरा रोड भी पार कर सकता है इसके आलावा ग्राम झालखमरिया, सिरगीडी, पतेरापाली, मुडमार, अरण्ड, उमरदा ,दलदली, गौरखेडा, के आस- पास के ग्रामीणो को सतर्क रहने के लिए वन विभाग ने अलर्ट किया है।