पिथौरा : शराब के नशे में युवक द्वारा वाहन चालक से मारपीट और गाली-गलौच, मामला दर्ज
पिथौरा। थाना पिथौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौहाकुड़ा निवासी घासीदास साहू ने भागीरथी दीवान निवासी ठाकुरदियाकला के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौच की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी घासीदास साहू ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12 से 12:15 बजे के बीच तेंदूकोना से पिथौरा जा रहा था। रास्ते में भक्कु प्लांट गेट के पास मोबाइल से आवश्यक दस्तावेज भेजने के लिए वह रुका था। उसी समय भागीरथी दीवान अपनी गाड़ी से वहां पहुंचा और शराब के नशे में उसकी मोटरसाइकिल की चाबी खींच ली। जब प्रार्थी ने विरोध किया तो आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए चप्पल और मुक्कों से उसकी पिटाई कर दी।
मारपीट में घासीदास के हाथ में चोट आई। घटना की जानकारी उसने अपने भाई युवराज साहू को दी और दोनों मिलकर थाना पहुंचे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी भागीरथी दीवान निवासी ठाकुरदियाकला के विरुद्ध धारा 296 व 115(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।