Tuesday, October 14, 2025
बलौदा बाजारCG: महासमुंद बलौदाबाजार पुलिस की तड़के कार्रवाई — सैकड़ों ठिकानों पर दबिश,...

CG: महासमुंद बलौदाबाजार पुलिस की तड़के कार्रवाई — सैकड़ों ठिकानों पर दबिश, 100 आरोपी गिरफ्तार, गांजा-शराब व हथियार जप्त 

CG: महासमुंद बलौदाबाजार पुलिस की तड़के कार्रवाई — सैकड़ों ठिकानों पर दबिश, 100 आरोपी गिरफ्तार, गांजा-शराब व हथियार जप्त

IMG-20250923-WA0014
IMG-20250916-WA0012(2)
IMG-20250910-WA0001(2)
IMG-20250901-WA0011
IMG-20250908-WA0014(1)
WhatsApp-Image-2025-08-01-at-09.59.00_bcc6eb55 (1)
IMG-20250923-WA0011 (2)
WhatsApp-Image-2025-09-21-at-15.05.31_f88b8d4c
IMG-20251008-WA0036(1)
GridArt_20251009_232600188
GridArt_20251011_200049922

महासमुंद : 17 टीमों ने 25 स्थानों पर दी दबिश, 15 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही :गली मोहल्लो तक पहुँच रही टीम “वही ऑपरेशन निश्चय 3.0” में बलौदाबाजार पुलिस की तड़के कार्रवाई — 57 ठिकानों पर दबिश, 85 आरोपी गिरफ्तार, गांजा-शराब व हथियार जप्त

WhatsApp Image 2025-09-21 at 15.05.29_0f650f3a
IMG-20250901-WA0010(1)
IMG-20250923-WA0011(1)
IMG-20250923-WA0012(1)
IMG-20250925-WA0012
IMG-20250930-WA0008(1)
IMG-20250928-WA0004
GridArt_20251009_134543623
IMG-20251008-WA0035(1)

महासमुंद बलौदा बाजार, 12 अक्टूबर। रिपोर्ट : mahajanpad news mahasamund महाजनपद न्यूज़ / महासमुंद ब्यूरो दिनांक : 12 अक्टूबर 2025 / जिला पुलिस महासमुंद ने ऑपरेशन “NISCHAY” के तहत नशे और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देशानुसार जिले में 17 टीमों का गठन कर 25 स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें 15 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।वही

IMG-20250913-WA0022
IMG-20250816-WA0034
IMG_20251004_021325
IMG_20251004_020844
IMG-20250923-WA00131
IMG_20251009_133722

“NISCHAY” का अर्थ है — Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society, अर्थात् नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच, अपराधों की रोकथाम, निर्णायक पुलिस कार्रवाई और युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना।

10 अक्टूबर को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशानुसार गली-मोहल्लों और छोटी दुकानों में नशे का कारोबार करने वाले पैडलर्स, अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाओं की बिक्री एवं निर्माण में लिप्त व्यक्तियों पर सघन निगरानी कर कार्रवाई की गई। थाना एवं चौकी प्रभारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।

अभियान की उपलब्धियां: NDPS एक्ट : 04 प्रकरण, 07 आरोपी गिरफ्तार, 9.50 किलो गांजा, 10 नग ट्रामाडोल कैप्सूल, 48 नग एम्पुल इंजेक्शन व 16 सिरिंज जप्त।

आबकारी एक्ट : 03 प्रकरण, 03 आरोपी गिरफ्तार, 34 लीटर अवैध शराब जप्त:

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई : 05 व्यक्तियों के विरुद्ध। वारंट तामिली : 01 गिरफ्तारी व 01 स्थायी वारंट तामिल।कुल मिलाकर 17 टीमों ने 25 स्थानों में दबिश देकर NDPS एक्ट के 04 प्रकरणों में 07 व्यक्तियों से 9.50 किलोग्राम गांजा व नशीली दवाएं, आबकारी एक्ट के 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों से 34 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसके अलावा 05 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा 02 वारंट तामिल किए गए। जिला पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन निश्चय” आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे की रोकथाम और युवाओं को नशामुक्त व सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में चला “ऑपरेशन निश्चय 3.0” – नशा, अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई :बलौदाबाजार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शनिवार की तड़के सुबह से “ऑपरेशन निश्चय 3.0” चलाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना था। पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा के मार्गदर्शन में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 25 विशेष टीमों का गठन किया गया। ये टीमें आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को प्रातः 4 बजे से जिले के 57 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ सक्रिय हुईं और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई।अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों, अवैध शराब और हथियारों की जब्ती करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नशे के विरुद्ध कार्रवाई में – 12 प्रकरणों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.984 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई में – 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर 133.540 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।  धारदार हथियार रखने वाले 3 आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, शांति व्यवस्था भंग करने वाले 31 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नशे एवं अपराध के विरुद्ध पुलिस की सतत मुहिम “ऑपरेशन निश्चय” के आगामी चरणों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिला पुलिस बलौदाबाजार-भाटापारा ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे और अवैध गतिविधियों की जानकारी #Dial112 या निकटतम थाने में दें।इस अभियान में समस्त थाना प्रभारियों, क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल की संयुक्त भूमिका रही।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान

बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान बसना/लोहड़ीपुर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला लोहड़ीपुर में छत्तीसगढ़ राज्य...

हेल्थ प्लस

पिथौरा: ग्रामीणों को शहर जैसी स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज पिथौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की...