पिथोरा: रात दो बजे उजाला पैलेस में क्या हुआ…? पत्नी ने खोला दर्दनाक राज़ / 2 मामला सिंघुपाली के न्यू कमल ढाबा के पास युवक की मौत, 3 / गढ़बेड़ा में पिता-पुत्री की कार हादसे में बची जान
सिंघुपाली के न्यू कमल ढाबा के पास युवक की मौत, गढ़बेड़ा में पिता-पुत्री की कार हादसे में बची जान
NH-53 पर दो अलग-अलग हादसे — एक की मौत, दूसरी में पिता-पुत्री बाल-बाल बचे थाना पिथौरा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएँ घटित हुईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे हादसे में एक पिता और पुत्री बाल-बाल बच गए। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पहला मामला — अज्ञात बाइक चालक की ठोकर से युवक की मौत
ग्राम परसापाली निवासी एक व्यक्ति ने थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खेती-किसानी का कार्य करता है। दिनांक 13.10.2025 को वह अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 P 8113 में घनश्याम ध्रुव के साथ ग्राम सरगतोरा देवपूजा कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोनों दोपहर करीब 03.15 बजे ग्राम सरगतोरा से मोटर सायकल क्रमांक CG 06 P 8113 में घनश्याम ध्रुव को बैठाकर अपने घर ग्राम परसापाली लौट रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 03.45 बजे ग्राम सिंघुपाली स्थित न्यू कमल ढाबा के पास उन्होंने मोटर सायकल को राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के किनारे खड़ा किया और पेशाब करने के लिए उतरे।
उसी समय पीछे से आ रही एक अज्ञात मोटर सायकल का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए घनश्याम ध्रुव को ठोकर मारकर भाग गया। ठोकर लगने से घनश्याम ध्रुव को सिर एवं शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना पिथौरा में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।
दूसरा मामला — ट्रक की ठोकर से कार क्षतिग्रस्त, पिता-पुत्री सुरक्षित
दूसरा मामला क्रमांक 01, रावणभाठा, पिथौरा निवासी व्यक्ति का है। रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 11.10.2025 को वह अपने डिज़ायर कार क्रमांक CG 06 GJ 3188 में अपनी पुत्री वैभवी देवांगन के साथ निजी कार्य से रायपुर जा रहा था।
जब वे ग्राम गढ़बेड़ा स्थित चीनी ढाबा के पास (NH-53) पहुँचे, उसी समय पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक WB 11 E 7385 का चालक अपने ट्रक को तेज गति और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उनकी कार को पीछे से ठोकर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, सौभाग्य से कार में सवार चालक और उसकी पुत्री को कोई चोट नहीं आई।
घटना की रिपोर्ट थाना पिथौरा में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
स्रोत: थाना पिथौरा, जिला महासमुंद
✍️ रिपोर्ट — महाजनपद न्यूज़ डेस्क
पिथोरा: रात दो बजे उजाला पैलेस में क्या हुआ…? पत्नी ने खोला दर्दनाक राज़ पिथौरा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला अंतर्गत पिथौरा थाना के ग्राम दुरूगपाली की रहने वाली पुष्पांजलि पटेल पति मुकेश पटेल उम्र 19 वर्ष ने पिथोरा के उजाला पैलेस में रहती है घटना रात 2 बजे की है मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थाना पिथौरा में दर्ज कराई है।
प्रार्थीया ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया है कि वह अपने पति मुकेश पटेल के साथ उजाला पैलेस, लहरौद पिथौरा में रहकर रोजी मजदूरी का कार्य करती है। उसके पति मुकेश पटेल उजाला पैलेस पिथौरा में टेंट लगाने का काम करता है।
दिनांक 05.10.2025 की रात्रि करीब 02.00 बजे, उसके पति मुकेश पटेल ने घर में घरेलू बातों को लेकर मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ, मुक्का और लात से मारपीट की। मारपीट के दौरान उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
आवेदिका ने बताया कि घटना के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में चोट लगने से खून निकलने लगा। घायल अवस्था में उसने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके माता-पिता उसे इलाज कराने के लिए पदमपुर, ओडिशा लेकर गए। वहां उपचार कराने के बाद वह दिनांक 13.10.2025 को थाना पिथौरा पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आवेदन में पुष्पांजलि पटेल ने उल्लेख किया है कि वह और उसका पति दोनों उजाला पैलेस परिसर में ही निवास करते हैं, और घटना के समय वह वहीं मौजूद थी।
थाना पिथौरा पुलिस ने प्रार्थीया की शिकायत पर अपराध धारा 296, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में आवेदिका का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और आगे की विवेचना जारी है। स्रोत: थाना पिथौरा, जिला महासमुंद
✍️ रिपोर्ट — महाजनपद न्यूज़ डेस्क