बसना : नाक-कान-गला रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए सुनहरा अवसर निःशुल्क परामर्श शिविर अग्रवाल नर्सिंग होम पर
अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में आगामी 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को नाक, कान, गला रोगों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र धनवे (MBBS, MS ENT) मरीजों की जांच और उपचार संबंधी परामर्श देंगे।अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए संपर्क करें — 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100।
शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस दौरान नाक, कान और गले से जुड़ी विभिन्न बीमारियों जैसे — कान के संक्रमण, पर्दे में छेद, टॉन्सिल, एलर्जी, खर्राटे, थायरॉइड की समस्या, आवाज़ और श्वसन संबंधित विकारों की जांच और उपचार किया जाएगा।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मरीजों के लिए सुनने की जांच, हियरिंग एड मशीन, ऑडियोमेट्री व बीटा टेस्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। वहीं जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनके लिए न्यूनतम शुल्क पर ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी।
अग्रवाल हॉस्पिटल ने बताया कि इच्छुक मरीजों को 27 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण कराना आवश्यक है।
अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए संपर्क करें — 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100।

