महासमुंद, 29 अक्टूबर 2025।
ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को गति देने के लिए जिला पंचायत महासमुंद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली किस्त जारी कर दी है।
राशि जिले की पाँचों जनपद पंचायतों — महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली — को आबंटित की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राशि का आवंटन जनसंख्या के आधार पर 60 प्रतिशत और क्षेत्रफल के आधार पर 20 प्रतिशत मानक से किया गया है।
यह राशि ग्राम पंचायतों में मूलभूत संरचना कार्यों, जैसे सड़क, पेयजल, नाली, भवन निर्माण और स्वच्छता जैसे योजनाओं में व्यय की जाएगी।
l
देखें महासमुंद
l
/बागबाहारा
/
l
पिथौरा



बसना



देखें सरायपाली






