महासमुंद/बागबाहरा में सड़क हादसा : तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को मारी टक्कर, मामला दर्ज
महासमुंद /थाना बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली में आज दोपहर एक तेज और लापरवाहीपूर्वक चल रही पिकअप वाहन ने सड़क किनारे जा रहे बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है।
ग्रामीण (आवेदक) ने बताया कि वे अपने घर के सामने खड़े थे, तभी उनकी भाभी पार्वती तांडे अपने भतीजे जतिन तांडे को लेकर दुकान की ओर जा रही थीं। जैसे ही वे एनएच-353 सड़क पर पहुंचे, तभी खरियार रोड (ओडिशा) की ओर से आ रही सफेद पिकअप वाहन (क्रमांक OD 08 AA 2717) ने सामने चल रही डिजायर कार को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से जतिन तांडे को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही जतिन के सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही गिर गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल पिकअप वाहन को रोककर चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम जोगेन्द्र शराफ पिता तिर्था शराफ, निवासी ग्राम बीरहीपाली थाना बंगोमुंडा, जिला बलांगीर (ओडिशा) बताया।
घायल जतिन को तत्काल चंडी हॉस्पिटल बागबाहरा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए रायपुर के ममता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रेफर किया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।



