महासमुंद/पटेवा ग्राम झलप महादेव मंदिर में अभद्रता — युवक ने शिवलिंग पर मारी लात, धार्मिक भावनाएं हुई आहत!
महासमुंद/पटेवा। ग्राम झलप में स्थित प्रसिद्ध नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम झलप निवासी प्रवेश किराना दुकान संचालक व मंदिर देखरेख समिति के अध्यक्ष ने थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 9:50 बजे मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के दौरान ग्राम पचरी निवासी झुमुक लाल सिन्हा ने मंदिर में प्रवेश कर भगवान शिव के नाम से गाली-गलौज करते हुए मंदिर में विराजमान शिवलिंग को लात मार दी।
इस कृत्य को वहां पूजा कर रही श्रीमती धरमीन बाई यादव ने प्रत्यक्ष रूप से देखा, वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। आरोपी के इस व्यवहार से न केवल मंदिर समिति के पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना आहत हुई, बल्कि क्षेत्र में आक्रोश का माहौल भी उत्पन्न हो गया है।
मंदिर समिति अध्यक्ष ने मामले की शिकायत थाना पटेवा में दर्ज कराते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 298 (BNS) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।



