पटेवा/मानपुर गांव में तालाब से शुरू हुई गाली-गलौच, पहुंची घर तक – मां-बेटे सहित तीन घायल!
पटेवा/महासमुंद,ग्राम मानपुर में सोमवार की शाम आपसी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। गांव के तालाब किनारे शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई, जिसमें एक ही गांव के दो परिवार आमने-सामने आ गए।
जानकारी के अनुसार, सागर बंजारे ने बताया कि उसका भाई जयकिशन बंजारे तालाब के पास था, तभी गांव के संतोष बंजारे द्वारा उसे गंदी गालियां दी गईं। विरोध करने पर संतोष और उसके बेटे राजीव बंजारे ने हाथ-मुक्कों से सागर, उसकी मां सुनीता बंजारे और भाई जयकिशन पर हमला कर दिया, जिससे तीनों को चोटें आईं।
वहीं दूसरी ओर, संतोष बंजारे ने पुलिस में उल्टा आरोप लगाया कि तालाब में जयकिशन बंजारे खुद ही गालियां दे रहा था। जब उसने मना किया तो जयकिशन ने उसकी मां-बहन को गालियां दीं और बाद में अपने भाई सागर के साथ उसके घर पहुंचकर हमला किया। बताया जा रहा है कि सागर द्वारा फेंके गए पत्थर से संतोष के बेटे राजीव के सिर में चोट लगी।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में विनय बंजारे, वीरू मधुकर, मीनू यादव, रामसिंग सोनवानी और संतोष साहू शामिल बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


