सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

रसोड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा विद्यालय में आज बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,

प्राकृतिक सामग्री से रंगोली निर्माण, थाल सज्जा, बाल सज्जा, गुब्बारा फोड़, मटका फोड़, तर्क शक्ति, पहाड़ा प्रतियोगिता, तथा अभिनय कार्यक्रम से हुई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों में भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रसोड़ा ग्राम पंचायत की उप सरपंच श्रीमती किरण नायक और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लोकेश प्रधान उपस्थित रहे। विद्यालय के संयोजक श्री महादेव मेहर, प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा साहू, तथा सभी आचार्य दीदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

बाल दिवस के महत्व पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री लक्ष्मी प्रसाद चौहान द्वारा बच्चों को विशेष मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों और बच्चों के प्रति उनके प्रेम का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बसना संकुल के संकुल समन्वयक श्री संतराम बंजारा, गणमान्य नागरिक एवं पालकगण भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और रचनात्मक प्रतिभा की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


