सारंगढ़-बिलाईगढ़/जिले में चोरी, हमला और अवैध शराब की घटनाओं से हड़कंप — पुलिस अलर्ट मोड में
सारंगढ़-बिलाईगढ़/सक्ती, क्षेत्र में बीते दो दिनों के दौरान चोरी, प्राणघातक हमला और अवैध शराब तस्करी की कई घटनाएँ सामने आई हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस सभी मामलों में जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।
नाथलदाई मंदिर से बाइक चोरी — दर्शन करने आया परिवार लौटने पर गाड़ी गायब
ग्राम डोडकी, तहसील सक्ती के एक किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिनांक 26 नवंबर को अपने परिवार के साथ नाथलदाई मंदिर दर्शन करने आया था। उसने अपनी CB Shine (CG 11 AC 1749) लक लॉक किए बिना मंदिर पास खड़ी की थी। लगभग 40 मिनट बाद लौटने पर बाइक चोरी हो चुकी थी। आसपास तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
खेत में खाना बनाने को लेकर विवाद — बेटे ने माता पर लकड़ी से हमला, हालत गंभीर
ग्राम मेकरा, थाना बरमकेला क्षेत्र में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण बरिहा (35) ने गुस्से में आकर अपनी मां रत्ना बरिहा (62) पर लकड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गई। घटना जंगल किनारे फसल की रखवाली के दौरान हुई। घायल महिला को पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी पुत्र घटना के बाद फरार हो गया।
अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाही — दो अलग-अलग जगहों से ज़ब्ती
थाना कोसीर क्षेत्र में ग्रामीण से मिली सूचना पर पुलिस ने कुनाल भारती (19) के घर से बोतल में भरी 2 लीटर महुआ शराब जब्त की। आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया। थाना भटगांव क्षेत्र में पुलिस ने हलधर निराला (58) को नेगी तालाब के पास दबिश देकर पकड़ा, जिसके कब्जे से 4 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया।
कुशलनगर शराब दुकान के सामने से बाइक चोरी — CCTV में कैद चोर
ग्राम कुम्हारी निवासी दिलीप कुमार साहू ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल Hero Passion Pro (CG 04 HP 2305) को कुशलनगर शराब दुकान के सामने खड़ी कर अंदर गया था। 10 मिनट बाद बाहर आने पर बाइक गायब थी। दुकान में लगे CCTV फुटेज में एक व्यक्ति चेहरे पर गमछा बांधकर बाइक ले जाता दिख रहा है। बाइक की कीमत लगभग ₹20,000 बताई गई है।
— पुलिस की अपील पुलिस ने लोगों से कहा है: वाहन कहीं भी खड़ा करें तो लॉक अवश्य करें संदेहास्पद व्यक्ति/गतिविधि दिखें तो तुरंत थाना को सूचित करें अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को बताएं
निष्कर्ष लगातार हो रही चोरी और अपराध की इन घटनाओं से ग्रामीणों में चिंता बढ़ी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



