सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अलग अलग दुर्घटना, मारपीट और अवैध शराब कारोबार के कई मामले दर्ज
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक ही दिन में सड़क दुर्घटना, मारपीट और अवैध शराब बिक्री के कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है।
1.तेज रफ्तार ने ली जान: मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत थाना सारंगढ़ के मर्ग क्रमांक 128/25 धारा-194 बीएनएसएस के तहत दर्ज रिपोर्ट अनुसार मृतक हेमंत देवांगन (38 वर्ष) ससुराल चंद्रपुर से सारंगढ़ घूमने आया था। दिनांक 10 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे कृष्णा वाटिका के पास पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाए जा रहे मोटरसाइकिल क्रमांक CG13 AY 3620 ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में हेमंत देवांगन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएसएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
2. खेत विवाद में मारपीट, जान से मारने की धमकी
ग्राम धोबनीपाली निवासी एक ग्रामीण की रिपोर्ट पर थाना सरिया में लंबोदर पटेल, भरत लाल पटेल, लुकांती पटेल और बसंती पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीण के अनुसार खेत बंटवारे को लेकर विवाद में आरोपियों ने गाली-गलौज कर डंडे से सिर पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
3.अवैध शराब पर पुलिस का एक्शन — कई आरोपी गिरफ़्तार
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की है। थाना आरोपी बरामद शराब धाराएँ सलिहा सुखराम साहू 3 लीटर हाथभट्ठी 34(A) आबकारी एक्ट भटगांव छोटू गोंड़ 12 लीटर कच्ची महुआ 34(2) आबकारी एक्ट
सरसीवां अघोरी लाल डहरिया 1.5 लीटर शराब + बिक्री रकम ₹350 34(1)(ख) आबकारी एक्ट सभी मामलों में शराब जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। कुछ मामलों में जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपियों को छोड़ा गया।
4. सड़क हादसे में युवक घायल, FIR दर्ज
ग्राम हरदी निवासी राकेश खुंटे (26 वर्ष) ने थाना सरसीवां में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 5 नवंबर की रात करीब 7:30 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि—तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं विवाद या झगड़े की स्थिति में कानून हाथ में न लें अवैध शराब कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें
रिपोर्ट: महाजनपद न्यूज़ — सारंगढ़-बिलाईगढ़



