पटेवा/ ग्राम रामाडबरी में रात को बढ़ा तनाव! गाय-बैल विवाद से आंगन में घुसकर मारपीट, परिवार दहशत में
पटेवा/ग्राम रामाडबरी, थाना पटेवा, जिला महासमुंद निवासी आवेदक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कक्षा पाँचवीं तक पढ़ा-लिखा है तथा घरेलू कार्य करता है।
दिनांक 11 दिसंबर 2025 को रात्रि लगभग 8:30 बजे वह अपने घर में था। उसी दौरान गाय-बैल को संभालकर रखने की बात को लेकर जोहn सोनवानी, आशाराम सोनवानी और शंकर सोनवानी उसके घर के आंगन में आ पहुँचे और सुरेन्द्र नारंग को बाहर निकलने कहते हुए गाली-गलौज करने लगे।
गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने सुरेन्द्र नारंग को धक्का-मुक्की किया। बीच-बचाव करने पहुँची बहू शांति नारंग व योगेश्वरी नारंग को भी अश्लील गालियाँ देते हुए धक्का-मुक्की की गई। इसके बाद आवेदक के बेटे संतोष नारंग के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की, जिसमें उसे चोट आई। जबकि सुरेन्द्र, शांति व योगेश्वरी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना को गांव के शत्रुहन चेलक, हेमकुमार गिलहरे और पुनीत सोनवानी ने देखा-सुना।
आवेदक ने उक्त घटना पर कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पूरी रिपोर्ट उसे पढ़कर सुनाई गई जो उसके बताए अनुसार सही है। धारा – 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध।



