बलौदाबाजार में फर्जी इलाज का खुलासा: कटगी क्षेत्र स्थित संस्कार हॉस्पिटल में बिना डिग्री इलाज से महिला की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार।जिले के कटगी क्षेत्र स्थित संस्कार हॉस्पिटल में वैध योग्यता एवं अधिकारिता के बिना लापरवाहीपूर्वक इलाज किए जाने से एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला स्वास्थ्य व्यवस्था में गंभीर लापरवाही और फर्जी इलाज का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि संस्कार हॉस्पिटल कटगी में इलाज करने वाला आरोपी दुखित राम साहू, जो कि मात्र 12वीं पास है, बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के लंबे समय से मरीजों का इलाज कर रहा था। उसके द्वारा किए गए गलत और लापरवाहीपूर्ण उपचार के कारण महिला की जान चली गई।
वहीं अस्पताल के संचालक जोहित राम साहू द्वारा भी गंभीर लापरवाही बरती गई। जांच में पाया गया कि अस्पताल संचालन के लिए किसी भी पंजीकृत डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई थी, इसके बावजूद अस्पताल का संचालन किया जा रहा था, जो कि कानूनन अपराध है।
पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. जोहित राम साहू (उम्र 40 वर्ष)
निवासी – बिल्हा, जिला बिलासपुर
2. दुखित राम साहू (उम्र 28 वर्ष)
निवासी – ग्राम खैरा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना आम जनता के लिए भी एक चेतावनी है कि इलाज के दौरान अस्पताल और डॉक्टर की वैधता की पुष्टि अवश्य करें।



