बसना/ ज्ञान संग प्रकृति का संगम: सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा के बच्चों का हीराकुंड–उमाधुमा शैक्षणिक भ्रमण
बसना/ 21 दिसंबर 2025, रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत हीराकुंड एवं उमाधुमा ले जाया गया। इस शैक्षणिक यात्रा में कुल 70 छात्र-छात्राएं, 11 आचार्य-दीदी एवं समिति के सदस्य शामिल हुए।
भ्रमण के दौरान विद्यालय के पूर्व संयोजक श्री लोकेश प्रधान एवं प्रभारी प्रधानाचार्य श्री करुणा सिंधु साहू ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा पंचवर्षीय योजनाओं की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन कर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा साहू, वरिष्ठ आचार्य श्री गोरमणी प्रधान एवं संयोजक श्री महादेव मेहर की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।
यह भ्रमण बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और यादगार अनुभव साबित हुआ।



