तुमगांव /तेज की रफ्तार बनी हादसे की वजह! सिरपुर रोड पर इक्को वाहन पेड़ से टकराया, तीन घायल
महासमुंद | तुमगांव सिरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चुहरी नाला के पास सिरपुर–कसडोल रोड पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला सामने आया है, जहां एक इक्को वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 9:30 बजे इक्को वाहन क्रमांक CG 04 QC 1416 ग्राम सेल से राजीम होकर वापस लौट रहा था। वाहन चालक अमरनाथ साहू (38 वर्ष) निवासी ग्राम सेल, थाना कसडोल द्वारा तेज एवं उतावलेपन से वाहन चलाने के कारण ग्राम चुहरी नाला के पास सड़क किनारे झाड़ियों व पेड़ से वाहन टकरा गया।
हादसे में वाहन में बैठे श्रीकिशन साहू, गंगाराम साहू एवं सुजेलाल साहू को चोटें आईं। घटना को प्रत्यक्ष रूप से परस राम साहू सहित अन्य लोगों ने देखा।
घटना के संबंध में श्रीकिशन साहू द्वारा चौकी सिरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रारंभिक तौर पर गुमशुदा की तलाश में समय लगने के कारण रिपोर्ट दर्ज कराने में विलंब हुआ।
पुलिस ने मामले में धारा 281, 125(ए) भारतीय न्याय संहिता एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रकरण का असल अपराध थाना तुमगांव में दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती लापरवाही एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है और आम नागरिकों से सुरक्षित व संयमित वाहन चलाने की अपील की गई है।



