महासमुंद/पटेवा। ग्राम नवागांव में मजदूर के साथ मारपीट, ईंट से हमला, मामला दर्ज
महासमुंद/पटेवा। ग्राम नवागांव थाना पटेवा जिला महासमुंद में एक मजदूर के साथ गाली-गलौच और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना पटेवा में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नवागांव निवासी पीड़ित रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करता है। दिनांक 13 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने घर के सामने काम कर रहा था। उसी दौरान गांव का ही महेश खडिया वहां पहुंचा और 500 रुपये देने की बात को लेकर विवाद करने लगा। आरोपी ने पैसे वापस न देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दीं और हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान आरोपी ने ईंट के टुकड़े से भी हमला किया, जिससे पीड़ित के बाएं आंख के पास गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। साथ ही बाएं कंधे और सीने में भी तेज दर्द की शिकायत हुई।
घटना को पड़ोसी मोखेराम ध्रुव एवं उनकी पत्नी ने देखा-सुना और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने थाना पटेवा पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2) बीएनएस एवं 296 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।



