बलौदाबाजार जिले में मारपीट, धमकी, दहेज प्रताड़ना और सड़क दुर्घटना से जुड़ी 5 घटनाएं दर्ज
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, दहेज प्रताड़ना एवं सड़क दुर्घटना से संबंधित कई मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
1🔹अचानकपुर में जमीन विवाद पर मारपीट
ग्राम अचानकपुर निवासी कमलेश पैकरा (40) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर उनके भतीजे शुभम पैकरा ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों व हाथ में पहने चूड़े से मारपीट की, जिससे उनके माथे और पीठ में चोट आई। घटना की साक्षी उनकी मां इंदिरा बाई रहीं। पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।
2🔹कसडोल थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला
ग्राम सेल निवासी मिनाक्षी साहू (21) ने पति जयकांत साहू, सास हुलसी साहू व ससुर संतराम साहू पर दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार विवाह के बाद 5 लाख रुपये व कार की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया गया और अंततः मायके छोड़ दिया गया। पुलिस ने धारा 85, 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
3🔹गिर्रा में जानलेवा हमला
ग्राम गिर्रा निवासी युवक ने रिपोर्ट में बताया कि खिलेन्द्र साहू ने पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की रंजिश में लोहे के परसुल से हमला किया, जिससे उसके हाथ व पीठ में चोट आई। गवाहों ने बीच-बचाव किया। मामला धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।
4🔹बिनैका में उधारी पैसा मांगने पर मारपीट
ग्राम बिनैका में कुनाल वर्मा से 1000 रुपये की उधारी मांगने पर गाली-गलौज कर डंडे व हाथ में पहने चूड़े से मारपीट की गई। पीड़ित के सिर से खून निकला। पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
5🔹पिथौरा में सड़क दुर्घटना से युवक की मौत
थाना पिथौरा क्षेत्र में 18 वर्षीय रविशंकर दीवान की सड़क दुर्घटना (RTA) में मृत्यु हो गई। उसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया। मर्ग क्रमांक 01/2026 धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर पीएम पंचनामा की कार्यवाही की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 पुलिस का कहना है
सभी मामलों में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। दोषियों के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।



