तुमगांव/ ग्राम जोबा में पुरानी रंजिश का खूनी अंजाम, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
तुमगांव (महासमुंद)। ग्राम जोबा में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 08 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे गांव निवासी टिकेश्वर ध्रुव पर राहुल साहू ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान आरोपी ने पहले मां-बहन की अश्लील गालियां दीं, फिर चाकू से लगातार वार कर फरार हो गया।
पीड़ित टिकेश्वर ध्रुव ने बताया कि वह घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी राहुल साहू मोटरसाइकिल से पहुंचा और पुरानी रंजिश की बात को लेकर विवाद करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे टिकेश्वर के बाएं हाथ तथा कमर के आगे-पीछे गंभीर चोटें आईं।
घायल टिकेश्वर को तत्काल तुमगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान भर्ती रहने के कारण वह उसी दिन रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। बाद में 15 जनवरी 2026 को थाना तुमगांव पहुंचकर उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई।
प्रार्थी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी राहुल साहू पिता पिताम्बर साहू, निवासी ग्राम जोबा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 117(2), 118(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



