बागबाहरा/ चारभांठा-मुनगासेर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल
बागबाहरा | ग्राम डोकरपाली थाना तेंदूकोना निवासी युवक ने सड़क दुर्घटना को लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी 18 जनवरी 2026 को अपनी बहन के दामाद खिलावन कुर्रे के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HA 6059 से भैसाताल (उड़ीसा) लड़की देखने गया था।
लड़की देखकर दोनों वापस ग्राम डोकरपाली लौट रहे थे। जैसे ही चारभांठा को पार कर चारभांठा–मुनगासेर मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही कार क्रमांक CG 04 LT 0949 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकल को सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद कार चालक मौके से चारभांठा की ओर फरार हो गया। दुर्घटना में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। प्रार्थी के दाहिने पैर के घुटने, जांघ और अंगूठे में गंभीर चोट आई, वहीं खिलावन कुर्रे के दाहिने पैर के घुटने के नीचे और जांघ में चोट लगी है।
पीछे आ रहे परिजनों ने दोनों घायलों को उपचार हेतु सीएचसी बागबाहरा पहुंचाया। मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 125(a) बीएनएस एवं 281 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।



