बागबाहरा/ झरोखा तोड़कर सूने मकान में बड़ी चोरी, नकदी व जेवरात सहित लाखों पर हाथ साफ
बागबाहरा।वार्ड क्रमांक 14 पोटरपारा निवासी एक ड्राइवर के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित 19 जनवरी 2026 को ट्रक चलाने बाहर गया हुआ था, जबकि उसकी मां मायके आरंग गई हुई थी।
रात लगभग 9 बजे जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि खिड़की के ऊपर लगा झरोखा टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश करने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा अलमारी का ताला खुला मिला।
अलमारी में रखे एक जोड़ी सोने के झुमके, चार नग अंगूठी, एक हार, चार नग चांदी की साटी, एक चांदी का करधन तथा 26 हजार रुपये नकद गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 1 लाख 76 हजार रुपये आंकी गई है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(ए) बीएनएस एवं 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।



