Sunday, January 25, 2026
महासमुंदसरायपालीसरायपाली/सिंघोड़ा नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फाइब्रो स्कैन कैंप का आयोजन, 3 फरवरी...

सरायपाली/सिंघोड़ा नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फाइब्रो स्कैन कैंप का आयोजन, 3 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी निःशुल्क जांच

सरायपाली/सिंघोड़ा नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में फाइब्रो स्कैन कैंप का आयोजन, 3 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी निःशुल्क जांच

सरायपाली/सिंघोड़ा। लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान और जागरूकता के उद्देश्य से नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 3 फरवरी 2025 को अत्याधुनिक फाइब्रो स्कैन जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।

फाइब्रो स्कैन एक नॉन-इनवेसिव और दर्दरहित जांच प्रक्रिया है, जिससे लिवर की स्थिति का सटीक आकलन किया जा सकता है। इस जांच के माध्यम से फैटी लिवर, मोटापा, अल्कोहॉलिक लिवर डिज़ीज, क्रॉनिक हेपेटाइटिस बी-सी और डायबिटीज़ से पीड़ित मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, लिवर रोग अक्सर शुरुआती अवस्था में बिना लक्षण के होते हैं, ऐसे में फाइब्रो स्कैन जांच समय पर उपचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए इच्छुक लोग 87709 03234 एवं 94241 84383 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img

ADV.

spot_img
RECENT POSTS

बसना/सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार व तुलसी माता प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

बसना/सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार व तुलसी माता प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न रसोड़ा। कल दिनांक 23 जनवरी 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर...

हेल्थ प्लस

अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना डॉ. योगेश बारापात्रे की देखरेख में आयोजित होगा विशेष यूरोलॉजी कैंप शुक्रवार 23 जनवरी शाम 5 बजे से

अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना डॉ. योगेश बारापात्रे की देखरेख में आयोजित होगा विशेष यूरोलॉजी कैंप शुक्रवार 23 जनवरी शाम 5 बजे से बसना, महासमुंद।अग्रवाल नर्सिंग...