बागबाहरा में तेज रफ्तार स्कूटी ने महिला को मारी टक्कर, गंभीर चोटें
बागबाहरा | महासमुंद वार्ड क्रमांक 10 बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद निवासी एक महिला के साथ सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। पीड़िता व्यवहार न्यायालय बागबाहरा में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 09:00 बजे महिला अपनी स्कूटी क्रमांक CG 06 HB 6592 से व्यवहार न्यायालय बागबाहरा सफाई कार्य हेतु गई थी। कार्य पूर्ण करने के बाद दोपहर करीब 12:30 बजे भोजन के लिए अपने घर लौट रही थी।
इसी दौरान एनएच 353 रोड, पिथौरा चौक के पास सामने से आ रही ग्रे रंग की बिना नंबर TVS जुपिटर स्कूटी के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीड़िता की स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में महिला स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पीड़िता के दाहिने हाथ, कमर, चेहरे तथा दोनों पैरों के घुटनों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने देखा।
पीड़िता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 125(ए) एवं 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



